Free Medical Checkup - Alwar District SGF
दिनांक 30.04.2023 को माह के अंतिम रविवार को स्थानिय संघ कार्यालय कंपनी बाग, अलवर में प्रातः भ्रमण के लिए आने वालों के लिए निःशुल्क बी. पी. एवम् शुगर जांच शिविर का आयोजन किया गया . शिविर संरक्षक श्री बालकिशन जी गुप्ता के सौजन्य से आयोजित किया गया । सर्वप्रथम ईश वंदना कर शिविर का आरम्भ किया गया। शिविर में लगभग 50 महिला, पुरूषों ने बी. पी. एवम् शुगर की जांच करवा कर तथा वजन जांच कर कैंप का लाभ उठाया। इसके अलावा कैंप में डॉ. नरेश जैन ने भी अपनी सेवाएं प्रदान की। कैंप में संरक्षक श्री बालकिशन जी गुप्ता, श्री मधुसूदन जी शर्मा, जिला अध्यक्ष श्री राजेश भट्ट, जिला सचिव रामप्रकाश गुप्ता, शंभू शर्मा, जितेंद्र गुप्ता, राजेंद्र अरोड़ा, ओमप्रकाश गुप्ता, ताराचंद अग्रवाल, डॉ. नरेश जैन, सुरेंद्र सोनी, बी आर निमेश, राजेश शर्मा, श्रीमति प्रमिला गुप्ता, नीता अग्रवाल, मंजू शर्मा, गंगा गुप्ता सहित एस. जी. एफ. सदस्यों ने सहयोग किया।