General Meeting - Raebareli District

Posted
By harshad
General Meeting - Raebareli District

इंडियन स्काउट गाइड फैलोशिप डिस्ट्रिक्ट रायबरेली की एक बैठक मोतीलाल नेहरू स्टेडियम रायबरेली में संपन्न हुई इस अवसर पर फेलोशिप के अध्यक्ष लक्ष्मी कांत शुक्ला उपाध्यक्ष निर्मला देवी उपाध्यक्ष माता प्रसाद वर्मा सचिव अनीशा तनवीर कोषाध्यक्ष डॉक्टर संतोष कुमार पटेल सदस्य श्री राधेश्याम सिंह अनूप कुमार विवेक मौर्य सत्य प्रकाश महिमा मोरिया कोमल उपस्थित थी सभी ने फेलोशिप की गतिविधियों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया अध्यक्ष महोदय ने अवगत कराया पंजीकरण की प्रक्रिया विचाराधीन है और यथाशीघ्र राष्ट्रीय मुख्यालय से पंजीकरण प्राप्त हो जाएगा वहां से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार सक्रिय रूप से कार्रवाई की जाएगी

Similar news