General Meeting - North Western Railway State SGF

Posted
By harshad
General Meeting - North Western Railway State SGF

दिनांक अप्रैल 2023 को  द्रव्यवती के लैंडस्केप पार्क- शिप्रा पथ पर एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें पैक्स्टू गिल्ड तथा जयपुर मंडल के सदस्य शामिल हुए हैं इस मीटिंग की शुरुआत स्काउट प्रार्थना से हुई तत्पश्चात नेशनल से जारी वार्षिक एक्टिविटी चार्ट के ऊपर चर्चा की गई तथा 25वीं विश्व स्काउट जम्बूरी साउथ कोरिया के रजिस्ट्रेशन के लिए भी लोगों को प्रेरित किया गया हमारे यहां से श्री गिरीश यादव कार्यकारी अध्यक्ष ने अपना रजिस्ट्रेशन करा दिया है इस लोगों को भी आवेदन की अंतिम तिथि से पहले रजिस्ट्रेशन कराने के लिए प्रोत्साहित किया गया इसके अलावा रीजनल एंपावरमेंट 2023 से 2026 के एक प्रतिनिधि को नामित करने के लिए चर्चा की गई जिसमें सर्वसम्मति से श्री अतुलेश कुमार कुलश्रेष्ठ को नामित करने के लिए सभी ने समर्थन दिया इस मीटिंग में क्रमशः श्री हेमंत काले श्री योगेंद्र सिंह गोहिल श्री अजय माथुर श्री मनोज रावत अतुलेश कुमार कुलश्रेष्ठ और फोन पर श्री गिरीश यादव उपस्थित रहे श्री अतुलेश कुमार के धन्यवाद प्रस्ताव के बाद मीटिंग की समाप्ति की गई।

Similar news