दिनांक 09.06.2022 गुरुवार को उदयपुर जिला स्काउट एवं गाइड फेलोशिप द्वारा सेक्टर 14 स्थित जी ब्लॉक, बी ब्लॉक, आई ब्लॉक, एस ब्लॉक एवं सेक्टर 13 में लगभग 25 पशु प्याऊ तथा 150 परिंडे वितरण किए गए । कार्यक्रम में स्टेट सचिव हरिशंकर तिवारी, उदयपुर जिला अध्यक्ष देवेंद्र कुमार माथुर, जिला उपाध्यक्ष अरुण निगम एवं चंद्रकांत पालीवाल, जिला सचिव उदित चौबीसा, जिला कोषाध्यक्ष शिवकुमार शर्मा, दिनेश भाई पटेल, किशोर मिश्रा, सीताराम शर्मा, संजीव चौधरी, अखिलेश जैन सहित अन्य फेलोशिप सदस्यों की उपस्थिति रही ।
प्याऊ वितरण – उदयपुर जिला स्काउट एवं गाइड फेलोशिप
